उदित वाणी,जमशेदपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आमारकार भाषा आमारकार गर्ब (सुवर्णरैखिक भाषा ओ संस्कृति) के टीम सुवर्ण जमशेदपुर के तत्वावधान में और टीम टीम सुवर्ण गोपीबल्लभपुर के सहायता से धातकीडीह स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. टीम के अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष और सचिब सत्यवान साउ की देखरेख में ये कार्य संपन्न हुआ.रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्त संग्रह हुआ.
बड़ी संख्या में सुवर्णरैखिक भाषा बोलने बाले इलाके के युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ जनों ने इसमें भाग लिया. टीम के वरिष्ठ सदस्यों ने रक्तदाताओं को मौसंबी का पौधा, स्मारक, और प्रमाणपत्र देते हुए सम्मानित किया. अम्बुजा सीमेंट की तरफ से भी सभी रक्तदाताओं को समान्नित किया गया.सुवर्णरैखिक भाषा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया से शुरू हुआ ये ग्रुप में सुवर्णरैखिक इलाके के 20 हजार से ज्यादा लोग जुड़ेे हुए है. हालांकि इस ग्रुप की शुरुआत एक सांस्कृतिक समूह के रूप में हुई थी लेकिन अब यह अपनी सामाजिक जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है.
इस साल डेंगू के कारण जब कभी रक्त या प्लेटलेट की आवश्यकता पड़ी इस समूह के युवा सदस्यों ने अपना कर्तव्य निभाया और रक्त या प्लेटलेट की कमी नहीं होने दी.
जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी और डॉ. तपन कुमार मोहंती ने युवा रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया.इस रक्तदान शिविर में महिलाएं भी रक्तदान करती नजर आईं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।