उदित वाणी, कांड्रा: जानकारी देते हुए सरायकेला के थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया की सरायकेला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक औचक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान सरायकेला सीनी मुख्य मार्ग पर चलाया गया। जहां सीनी के रहने वाले एक नाबालिक लड़के के द्वारा गलत तरीके से दो पहिया चलाया जा रहा था। हैरत की बात यह थी कि परिजनों द्वारा उसे बिना नंबर की गाड़ी उपलब्ध करा दी गई है और नाबालिक लड़का मुख्य मार्ग पर तेज गति से गाड़ी को नचाते हुए चलने लगा जिससे अन्य वाहन चालकों को दिक्कत हुई। वहीं लगातार दाएं और बाएं और झुककर गाड़ी से चिंगारी भी निकल रही थी I
जिसके बाद तुरंत टीम के द्वारा उसे पकड़ा गया हालांकि उसने पुलिस से हाथों को छुड़वाकर बगल के गड्ढे में कूद कर भागना चाहा लेकिन उसमें वह असफल हो गया। वहीं पुलिस द्वारा पूछे जाने पर पहले तो उसने आना-कानी की लेकिन बाद में उसने अपनी उम्र बताई है जिसमें नाबालिक के द्वारा गाड़ी चलाने एवं अन्य मामलों के तहत लगभग 33000 का जुर्माना वाहन चालक पर लगाया जा रहा है एवं उनके परिजनों को थाने में बुलवाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।