दुनिया के इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और पेशेवरों के इस संगठन से संस्थान के विद्यार्थियों को होगा लाभ
उदित वाणी,जमशेदपुर: दुनिया के सबसे बड़ा तकनीकी पेशेवर संगठन आई ट्रिपलई सिस्टम्स काउंसिल के स्टूडेंट चैप्टर का शुभारंभ मंगलवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर के डायमंड जुबिली हॉल में हुआ. मौके पर तकनीकी विशेषज्ञ, विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एंव विभाग के छात्र मौजूद थे.
मानवता के लाभ के लिए प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित आईईई सिस्टम्स काउंसिल दुनिया का सबसे बड़ा तकनीकी पेशेवर संगठन है जिसे इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स के नाम से भी जाना जाता है. इसके सदस्यों में इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और संबद्ध पेशेवरों के साथ-साथ कंप्यूटर वैज्ञानिक, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवर, भौतिक विज्ञानी, चिकित्सा डॉक्टर और कई अन्य शामिल हैं.
सिस्टम काउंसिल प्रौद्योगिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के रूप में एक महत्वपूर्ण संस्थान है. यह प्रत्येक छात्र को जटिल चुनौतियों का सामना करने और नवाचार का नेतृत्व करने का अवसर प्रदान करने के रूप में देखा जाता है. प्रो.चक्रवर्ती ने बताई चुनौतियां संस्थान के निदेशक (प्रो.) गौतम सूत्रधार के मार्गदर्शन में इस चैप्टर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) शिवाजी चक्रवर्ती, आईईई कोलकाता चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष सह प्रोफेसर जादवपुर विश्वविद्यालय ने किया. पावर इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ प्रो. शिवाजी चक्रवर्ती ने इस क्षेत्र में नवीनतम रुझानों और चुनौतियों के बारे में बात की.
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ईस्टर्न (नॉर्वे) के प्रोफेसर एंव प्रोग्राम चेयरपर्सन (डॉ.) संजी वकुमार पद्मनाभन ने अपने आभासी संबोधन में बताया की वास्तविक दुनिया की जटिल समस्यों को हल करने में सिस्टम्स इंजीनियरिंग ने किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने एनआईटी जमशेदपुर द्वारा इस स्टूडेंट ब्रांच चैप्टर की स्थापना की पहल की सराहना की और इस क्षेत्र में ज्ञान- प्रसारण और सहयोग की क्षमता पर प्रकाश डाला. आईईई सिस्टम्स काउंसिल के अध्यक्ष सह साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट सैन एंटोनियो, (टेक्सास) के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी वॉल्टर डाउनिंग ने कहा कि कोई भी जटिलता अपने साथ अभूतपूर्व अवसर और चुनौतियां दोनों लेकर आती है.
हमारी दुनिया तेजी से बदल रही है-प्रोफेसर सूत्रधार एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने कहा कि आज जब हम यहां एकत्र हुए हैं, तो हम खुद को तेजी से विकसित हो रहे तकनीकी परिदृश्य के चौराहे पर पाते हैं. हमारी दुनिया बदल रही है और यह तेजी से बदल रही है. वे प्रणालियां, जो हमारे आधुनिक समाज का आधार हैं, जो हमें संचार करने, यात्रा करने, सूचना तक पहुंचने और यहां तक कि अपने घरों को नियंत्रित करने में सक्षम बनाती हैं. डॉ.के नम्रता ने धन्यवाद दिया (डॉ.) के. नम्रता फैकल्टी, काउंसलर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने एनआईटी जमशेदपुर में आईईई सिस्टम्स काउंसिल स्टूडेंट चैप्टर को धन्यवाद ज्ञापन किया और बताया की सिस्टम इंजीनियरिंग में अनुसंधान, नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देना है.कार्यक्रम के सफल आयोजन में आईईई सिस्टम्स काउंसिल स्टूडेंट चैप्टर के छात्र सदस्य निशांत कुमार (अध्यक्ष), मंतोष कुमार (उपाध्यक्ष), राजेश कुमार (कोषाध्यक्ष) एमडी सज्जाद(सचिव), कुमारेश पाल (वेबमास्टर), अभिनव कुमार एंव हिमांशु (स्वयंसेवक) का योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।