the_ad id="18180"]
उदित वाणी,जमशेदपुर: शुक्रवार को ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर में बीबीए बीसीए के नए सत्र (2023-27) के लिए परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इस परिचय सत्र की मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. वीणा प्रियदर्शी थीं। परिचय सत्र वोकेशनल को- ऑर्डिनेटर डॉ.भारती कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सत्र की शुरुआत में बीसीए विभाग की तरफ से कृष्ण मुरारी राय के द्वारा डॉक्टर वीणा प्रियदर्शी को पौधा देकर सम्मानित किया गया एवं डॉ भारती कुमारी को बीबीए विभाग की शिक्षिका डॉ. शारदा कुमारी के द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया।
परिचय सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ वीणा प्रियदर्शी ने कहा कि वोकेशनल कोर्स रोजगार पूरक कोर्स है, इस कोर्स को करके छात्राएं आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकती हैं और समाज की सेवा कर सकती हैं। साथ ही साथ प्राचार्य ने कहा कि सभी छात्राओं को कॉलेज के अंदर अनुशासन बनाए रखना है। जिससे क्लास आसानी से लिया जा सके साथ ही साथ कॉलेज परिसर में मोबाइल का उपयोग पूर्णत वर्जित है।
वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर भारती कुमारी ने कहा कि सभी शिक्षक नगीना की तरह हैं और सभी छात्राएं ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित कर अपने आप को विकसित करें।
कार्यक्रम का सफल संचालन बीबीए डिपार्टमेंट की डॉ. सायंतनी बनर्जी ने किया। इस अवसर पर विभाग की तरफ से डॉ. शारदा कुमारी एवं मुकेश कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<