उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन ने जमशेदपुर के लोगों के बीच कला, संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी खोज में शुक्रवार शाम को कुडी महंती ऑडिटोरियम कदमा में इंटर सेंटर सावन क्वीन 2023 का आयोजन किया.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं का जश्न मनाना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करके उनका आत्मविश्वास बढ़ाना था. इस अवसर पर टाटा स्टील के चीफ एथिक्स काउंसलर सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी. 2 अगस्त को धातकीडीह सामुदायिक केंद्र में आयोजित ऑडिशन में लगभग 60 प्रतियोगियों ने भाग लिया था और शीर्ष 16 को फिनाले के लिए चुना गया.
बुलबुल साह सावन क्विन बनी. मौमिता मोइत्रा को फर्स्ट रनर अप जबकि सिमरनजीत कौर को सेकेंड रनर अप का खिताब मिला. समापन समारोह में शहर भर से महिलाओं का जमावड़ा हुआ. इंटर सेंटर सावन क्वीन 2023 एक जीवंत कार्यक्रम था, जिसमें प्रतिभागियों ने गायन, नृत्य और अन्य कलाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम नारीत्व का उत्सव था और महिलाओं
के लिए सामाजिक मानदंडों से मुक्त होकर अपने जुनून को आगे बढ़ाने की प्रेरणा थी.
ये बनी विजेता
1.सावन क्वीन- बुलबुल साह
2.फर्स्ट रनर अप-मौमिता मित्रा
3.सेकेंड रनर अप-सिमरनजीत कौर
4.बेस्ट स्माइल-मौमिता मित्रा
5.मोस्ट फोटोजेनिक-बुलबुल साह
6.बेस्ट हेयरस्टाइल-अर्चना सिंह
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।