the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर : गुरुवार को द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेंस जमशेदपुर के आइक्यूएसी के तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका विषय एक्यूएआर तथा नैक की तैयारी रखा गया था. इसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद थे.
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के एक्यूएआर को-ऑर्डिनेटर डॉ. सुशीला हंसदा ने स्वागत भाषण से की. इस वर्कशॉप में उन्होंने एक्यूएआर की तैयारी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं के ऊपर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला तथा कॉलेज के सभी विभाग अध्यक्षों को विभाग से संबंधित विभिन्न रजिस्टर को रखने तथा उन्हें नियमित करने के ऊपर पर चर्चा की साथ ही साथ कॉलेज के इंटरनल अकैडमी, एडमिनिस्ट्रेटिव, ऑडिट, स्टूडेंट्स सेटिस्फेक्ट्री, सर्वे, लेसन प्लान से संबंधित बातों पर विस्तार से चर्चा की.
इस कार्यक्रम में एआईएसएचई को-ऑर्डिनेटर डॉ. बीना सिंह प्रदर्शनी, रूसा को-ऑर्डिनेटर अरुंधति डे, एनईपी को-ऑर्डिनेटर डोरिस दास, ओपन यूनिवर्सिटी के को-ऑर्डिनेटर डॉ सुनीता बनकीरा, बीएड की कोऑर्डिनेटर डॉ. भारती कुमारी, डॉ. के कमलेंदु, बी एड के विभाग अध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव तथा विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<