उदित वाणी, जमशेदपुर: रिलायंस जियो ने बीपीएल परिवार से आने वाली जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की युवा प्रतिभाशाली छात्रा अंकिता कुमारी को नया फोन जियो भारत भेंट किया. अंकिता, कदमा में सड़क पर चाय बेचने वालेश्याम लाल प्रसाद की बेटी है.
रिलायंस जियो परिवार द्वारा उसे यहसम्मान दिया गया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह एक कानूनी
विशेषज्ञ बनने के अपने मिशन को पूरा कर सके.
आदित्यपुर स्थित जियो सेंटर कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में सरायकेला के प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने अंकिता कुमारी को फोन प्रदान किया. इस अवसर पर उनके पिता और वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें रांची से रिलायंस जियो इन्फोकॉम झारखंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुभ्रो चटर्जी, जियो सेंटर जमशेदपुर के प्रबंधक सत्यकी मैती और रिलायंस इंडस्ट्रीज झारखंड और बिहार के राज्य समन्वय अधिकारी रजनीश कुमार उपस्थित थे.
जियो सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन
जियो सेंटर कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. रिलायंस के 20 कर्मचारियों ने रक्तदान किया. नया फोन जियो भारत बहुत कम कीमत पर कॉल और डेटा की सुविधा के साथ डिजिटल भुगतान सुनिश्चित करने के लिए इंटरनेट सेवाओं से लैस है. इसे जियो के दृढ़ संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए लांच किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इंटरनेट को लोकतांत्रिक
बनाने और हर भारतीय तक प्रौद्योगिकी का लाभ पहुंचाने में कोई कसर न रह जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।