उदित वाणी, आदित्यपुर: एमपी, एमएलए, राँची के विशेष न्यायालय द्वारा दिनांक 15.09.2022 को पारित आदेश के आलोक में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), राँची के द्वारा आज आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मेसर्स नवनिर्माण बिल्डर्स एंड डेवलपर्स की 0.19 एकड़ भूमि को जब्त (सीज) कर लिया गया है. उक्त कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम-2002 की धारा-8 (7) के तहत की गई है. संबंधित भूमि आदित्यपुर के मौजा आसंगी, थाना नंबर-126, वॉर्ड संख्या-09 में स्थित है, जिसका संयुक्त रकवा 0.19 एकड़ है. इस हेतु राँची से ईडी की दो सदस्यीय टीम आज आदित्यपुर पहुँची तथा उनके द्वारा उक्त संपत्ति को जब्त (सीज) करने की कार्रवाई शुरु की गई. समाचार लिखे जाने तक ई़डी की टीम की कार्रवाई जारी थी. उक्त संपत्ति पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह के अनुज नवीन सिंह तथा स्व प्रवीण सिंह उर्फ धर्मवीर भदौड़िया का मालिकाना हक बताया जाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।