उदित वाणी, कांड्रा: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन सरायकेला खरसावां जिला कमेटी का कांड्रा स्थित वन विश्रामागार में एक बैठक सम्पन्न हुआ। जिला अध्यक्ष भाग्य सागर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में प्रदेश कमेटी के मार्गदर्शकों सहित जिला कमेटी, चांडिल अनुमंडल कमेटी एवं गमहरिया प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी एवं मान्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेश कमेटी के शेख अलाउद्दीन द्वारा कहा गया कि जिस किसी भी कारण से कमेटी की सक्रियता में कुछ कमी आई है उसे आपसी विचार विमर्श कर दूर करना है। उन्होंने कहा जेजेए पत्रकारों का एक विशाल एवं अनुशासित संगठन है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो हमें आपसी सहभागिता से उसका समाधान करना है। प्रदेश कमेटी के अभय कुमार लाभ द्वारा सदस्यता फॉर्म भरने पर बल देते हुए कहा गया कि हमारे संगठन में अनेक नए सदस्य जुड़ने को इच्छुक हैं। उनसे संपर्क कर विधिवत फॉर्म जमा करवाना है। जिले के सभी क्षेत्र में फॉर्म उपलब्ध कराते हुए इसे जमा करने का दायित्व पत्रकार साथियों को देने की बात कही गई। संगठन के वाट्स एप ग्रुप में जो पूर्व के साथी कतिपय कारण छूटे हुए हैं उन्हें जोड़ने की भी बात कही गई।
प्रदेश कमेटी के मनोज स्वर्णकार ने कहा कि संगठन की पहचान उसकी सक्रियता एवं अनुशासन से होती है। कहा की प्रतिमाह नियमित बैठक होना आवश्यक है ताकि आपस में विचारों का आदान प्रदान हो सके। प्रदेश कमेटी द्वारा जो कार्यक्रम निर्धारित किए जाते हैं उनका क्रियान्वयन किया जा सके। उन्होंने नियमित बैठक आयोजन सहित संगठन के ग्रुप में भी सभी को सक्रिय रहने की अपील की ताकि आपस में संवाद हीनता की स्थिति उत्पन्न न हो। चांडिल अनुमंडल अध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने कहा कि जिस प्रकार हम दूसरे संगठनों की खबरें अपने अपने अखबारों में प्रकाशन हेतु भेजते हैं उसी प्रकार अपने संगठन की खबरों को भी भेजना चाहिए। अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा भी अपने अपने विचार रखे गए। सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि अगले माह की बैठक राजनगर में रखी जाएगी। इसके लिए संगठन के राजनगर प्रखंड के साथी बैठक की तिथि एवं स्थान निर्धारण करेंगे। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यकारी अध्यक्ष के दुर्गाराव द्वारा दिया गया।इसी क्रम में जिले के वरीय पत्रकार शेख अलाउद्दीन जी को संगठन की ओर से शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
बैठक में अजीत कुमार लाभ, गणेश सरकार, अनूप मिश्रा, गौतम ओझा, मनीष कुमार, विजय कुमार साव, उत्तम कुमार एवं मधुसुदन सिंह, संजय शर्मा, दयाल लायक,सहित अन्य साथीगण उपस्थित रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।