उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील द्वारा गत 10 मार्च को कुडी महंती ऑडिटोरियम कदमा में ‘सेफ टॉक’ के छठे संस्करण का आयोजन किया गया. सेफ टॉक’ सुरक्षा से संबंधित विषयों पर जागरूकता पैदा करने के लिए बनाया गया यह एक इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म है, जिसमें सड़क सुरक्षा, कार्यस्थल सुरक्षा और जीवन के हर क्षेत्र में सुरक्षा शामिल है.
इस कार्यक्रम में एक विशेष विषय पर बात करने के लिए एक प्रतिष्ठित वक्ता को आमंत्रित किया जाता है. इस संस्करण का विषय ‘समुदाय में सुरक्षा की संस्कृति का निर्माण’ था.
चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसीडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील इस संस्करण के सम्मानित वक्ता थे. उन्होंने दर्शकों को जीवन के हर पहलू में सुरक्षा-उन्मुख व्यवहार विकसित करने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया. चौधरी ने वास्तविक जीवन से जुड़े उदाहरण साझा किए. उन्होंने घर पर सुरक्षा की संस्कृति विकसित करने और बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए शिक्षित करने एवंतैयार करने के महत्व पर बात की.
कंपनी परिसर के अंदर और बाहर सड़क पर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए बच्चों और कर्मचारियों द्वारा स्वयंसेवा के महत्व जैसे विषयों पर चर्चा की गई.
इस कार्यक्रम में टाटास्टील के 350 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया, जिसमें प्रश्नोत्तर सत्र भी शामिल था. ‘सेफ टॉक’ हर 15 दिनों के अंतराल पर आयोजित किया जाता है. अगली वार्ता 24 मार्च को आयोजित की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।