उदित वाणी जमशेदपुर : शहर में नकली शराब और नकली शराब की मिनी फैक्टरी हर इलाके में देखने को मिल रहा है, इसका खुलासा करते हुए उत्पाद विभाग की छापामारी कर रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को कोवाली में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब की खेप जब्त की है. मौके से करीब पांच लाख की नकली शराब बरामद हुई है. इसके अलावा टीम ने बार कोड स्टीकर, ब्रांडेड कंपनी की बोतल, ढक्कन, स्वाद लाने वाला कैरेमल और अन्य सामान भी जब्त किया है. यह कार्रवाई कोवाली थाना क्षेत्र के नीमटांड गांव में हुई है. जानकारी देते हुए एके सिंह ने बताया कि कई बार सूचना मिल रही थी कि इलाके में अवैध तरीके से शराब बनाया जा रहा है जिसके बाद टीम द्वारा छापेमारी कर नकली शराब को जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि होली के समय जल्दी रुपये कमाने के चक्कर में लोग नकली शराब बनाकर बेच रहे है. इसके पूर्व भी कई बार छापेमारी कर नकली शराब को जब्त किया गया है, कई मामलों को सीआईडी जांच के लिए सौंपा गया है. यह मामला भी सीआईडी को सौंपा जाएगा ताकि इस अवैध कारोबार में शामिल सफेदपोश लोगों का नाम सामने आ सके. उन्होंने लोगों से अपील की है कि शराब का सेवन ना करे, अगर शराब का सेवन करना ही है तो सरकारी दुकान से ही खरीदे. सरकारी दुकान में भी नकली शराब मिले तो इसकी शिकायत विभाग से करे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।