उदित वाणी, जमशेदपुर: शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्राइवेट स्कूलों में कोटे की सीटों पर एडमिशन अब जल्द ही आरंभ होगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) कार्यालय में तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। जानकारी के अनुसार डीएसई ऑफिस में प्राप्त आवेदनों के आधार पर स्कूलवार सूची तैयारी कर ली गयी है.
इसके तहत यह उल्लेख किया गया है कि किस स्कूल में एडमिशन के लिए कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं। पिछले वर्षों की ही तरह इस बार भी स्कूलों की कुल सीटों की तुलना में कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी प्राइवेट स्कूलों में कोटे की सीटों की संख्या 2171 बतायी जा रही है, जबकि नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या 1600 है।
बता दें कि इस वर्ष आवेदनों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ी है। पिछले वर्ष नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या लगभग 1000 ही थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।