उदितवाणी,कांड्रा: सरायकेला के गुड़ियाडीह में मौजूद विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे विभाग के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने तमाम पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा ऊर्जा मित्रों के साथ एक बैठक की जहां बिजली चोरी जैसे विषय पर काफी गंभीर होते हो उन्होंने इस पर लगाम लगवाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने तमाम ऊर्जा मित्रों को बताया कि उपभोक्ताओं के साथ मधुरता से बात करते हुए उन्हें जागरूक किया जा सकता है कि 100 यूनिट तक की बिजली सरकार के द्वारा मुफ्त में ही दी जाती है। उसके बाद भी निर्धारित इस्तेमाल तक कई तरह की रियायतें शुल्क में दी गई है लोगों को ज्यादा से ज्यादा बिल भुगतान करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी महेश्वर कुमार के साथ तमाम मंडल स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।