- दो दिवसीय टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया भाग
- राहूल इलेवन कांड्रा विजेता एवं एलबीसीसी कांड्रा उपविजेता रही
उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा एसकेजी मैदान में स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार राहूल इलेवन कांड्रा 25001/- रूपए सह कप ,द्वितीय पुरस्कार एलबीसीसी कांड्रा 20001/- रूपए सह कप स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी की पत्नी संगीता कालिंदी ने अपने हाथों दिया. वहीं यूनिक्यू स्पोर्स वियर के प्रोपराइटर नीरज सिंह के तरफ़ से कई प्रोत्साहन प्राइज एवं महंती स्वीट्स के तरफ़ से मेन ऑफ द मैच एवं सीरीज विजेता को भर पेट मीठा खिलाया गया. हैट्रिक एवं चार छक्के दिलीप कुमार, टारगेट छक्का प्रिंस कुमार,
वहीं मैन ऑफ द सीरीज तौसिफ ,मैन आफ द मैच फाइनल प्रिंस कुमार ,हाइएस्ट रन स्कोरर तौसिफ , बेस्ट बोलर सुमित नंदी को दिया गया. वहीं इस क्रिकेट टूर्नामेंट कमिटी के मुख्य अतिथि सह कमिटी के संरक्षक सह कांड्रा पंचायत पूर्व मुखिया सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा, प्रकाश कुमार राजू, पंचानन महतो, कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह,उपमुखिया रीना मुखर्जी, स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी की बहन मंदोदरी कालिंदी, कमिटी के अध्यक्ष लालबाबू महतो,सचिव दिलीप दे, उपसचिव वीरू घटवारी, कोषाध्यक्ष गिरीश वार्ष्णेय, नीरज सिंह, मैच के संचालक बाबू सरदार, सुरज सिंह, संजय महतो और कार्यकारिणी सदस्य में मनीष प्रसाद,शिवा, प्रकाश, संजू, अजय, बिट्टू, शक्ति आचार्य और श्यामा सिंह सरदार और हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी और दर्शक मौजूद थे. वही टूर्नामेंट के अध्यक्ष लालबाबू महतो ने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी क्रिकेट प्रेमियों का तहे दिल से धन्यवाद दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।