उदित वाणी, जमशेदपुर : मशहुर हिन्दी और पंजाबी गायक – संगीतकार, कुमार निशांत का नया पंजाबी गीत “पत्थर दिल” आज रिलीज़ हो गया। कुमार निशान्त के इस गीत का इंतज़ार उनके फ़ैन्स काफ़ी वक़्त से कर रहे थे।झारखंड राज्य से ताल्लुक़ रखने वाले कुमार निशांत ना सिर्फ़ हिन्दी और पंजाबी म्यूज़िक बल्कि झारखंड की कला और संस्कृति को भी अपने गीतों के माध्यम से विश्भर में प्रमोट करते आ रहे है, जिसकी ना सिर्फ़ झारखंड वासीयों, राज्य के माननीय मंत्री ने भी सराहना की है। 3 दिनों पहले कुमार निशांत ने अपने नये गीत पत्थर दिल का टीज़र वीडियो अपने यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर अपलोड कर इसके जल्द रिलीज़ की बात कही थी, जिसके बाद उनके प्रशंसकों को इस गीत के वीडियो का इंतज़ार था। कुमार निशांत हिन्दी और पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है। ब्रेकअप पर आधारित यह गीत सभी को बेहद पसंद आ रहा है, जिसमें कुमार निशांत अपने नये लुक और एक्टिंग को लेकर भी चर्चा में है। इस गीत को लिखा और कंपोज़ भी कुमार निशांत ने किया है, जिसमें जसदीप सिंह का म्यूज़िक है और जमशेदपुर के सुभम् सुर्वे ने इसका वीडियो शूट किया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।