the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर के निजी स्कूलों की इंट्री कक्षा में आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए लगातार फॉर्म लेने के लिए अभिभावकों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
ठक्कर बप्पा मध्य विद्यालय (धातकीडीह) में शुक्रवार को अभिभावकों ने घंटों लाइन में लग कर फॉर्म प्राप्त कर रहे हैं। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार, मंगलवार तक 1300 फॉर्म वितरित किए गए। दिलचस्प बात यह कि इसमें 65 से अधिक फार्म लेने वाले अभिभावक फर्जी प्रमाणपत्र लेकर आवेदन लेने पहुंचे थे। इनके प्रमाणपत्र को शिक्षा विभाग ने जांच के बाद खारिज कर दिया।
गौरतलब हो कि शहर के निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत कुल 2171 सीटें हैं। यह पहली बार है जब इतनी संख्या में अभिभावक फॉर्म लेने के लिए ठक्कर बप्पा मध्य विद्यालय पहुंच रहे हैं। फर्जी प्रमाणपत्र के साथ साथ अब तक 50 से अधिक अभिभावकों को बच्चों की अधिक उम्र के आधार पर लौटाया जा चुका है। शिक्षा विभाग को शिकायत मिली है कि कुछ बिचौलिए बड़ी संख्या में फॉर्म दिलवा रहे हैं। वे समूह में अभिभावकों को लेकर आते हैं और नामांकन की गारंटी देते हैं। विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस में शिकायत करने बात कही है।
जानकारी के अनुसार ठक्कर बाप्पा मध्य विद्यालय में फॉर्म वितरण काउंटर के पास महिलाओं का एक समूह फॉर्म लेने वाले अधिकतर अभिभावकों का नाम-पता व फोन नंबर डायरी में दर्ज कर रहा है। महिलाओं की यह टीम दो दिन से सक्रिय है। ये महिलाएं खुद को टाटा फाउंडेशन की सदस्य बताती हैं। उनका कहना है – वे यह पता लगा रही हैं कि शहर के स्लम क्षेत्र के बच्चों के अभिभावकों को फॉर्म मिल रहा है या नहीं। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने टाटा फाउंडेशन की ओर से विभाग को इस प्रकार का कोई सर्वे कराने की जानकारी नहीं देने की बात कही है।
शिक्षा विभाग के आरटीई सेल का कहना है- उनके पास हर साल कई अभिभावक एडमिशन के नाम पर ठगी की शिकायत लेकर आते हैं। कोई अभिभावक विभाग के कार्यालय व स्कूल में न ठगा जाए इसकी जिम्मेदारी हमारी है। किसी भी समूह को बिना विभाग की जानकारी के स्कूल के अंदर घुसकर अभिभावकों की जानकारी लेने की अनुमति नहीं दी गई है। बावजूद एक समूह द्वारा ऐसा किया जाना, संदेह पैदा करता है। एडमिशन के नाम पर लाखों रुपए की होती है ठगी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<