उदित वाणी, जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में गुरुवार को कल्चरल फेस्ट गूंज एवं खेलों के महाकुंभ रणनीति का आयोज़न किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सर्व प्रथम इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्विद्यालय के प्रतिकुलपती प्रो. आचार्य ऋषि रंजन एवं डीन एकेडमिक्स प्रो. डी शोम ने दिप प्रज्ववलित कर किया।
इस दौरान प्रतिकुलपती एवं डीन अकेडीमक्स ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित भी किया। सर्वप्रथम प्रो. ऋषि रंजन ने कहा कि गूंज एक माध्यम है विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को सामने लाने का। उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय सदैव ही अपने विद्यार्थियों को प्रेरित और प्रोतसाहित करता आया है और आगे भी करते रहेगा।
तत्पश्चात डीन अकेडीमक्स प्रो. डी. शोम ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इसके बाद गूंज की शुरुआत सर्वप्रथम सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता से की गई। कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को होगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिकुलपती प्रो. डॉ. आचर्य ऋषि रंजन, रजिस्ट्रार नागेन्द्र सिंह, डीन अकेडीमक्स डी.शोम, प्रो.शुभदीप भद्रा, प्रो. सुजीत कुमार उपस्थित रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।