उदित वाणी, जमशेदपुर: सीएसआईआर-जिज्ञासा कार्यक्रम के तत्वावधान में मंगलवार 20 दिसंबर को प्लस टू राजकीयकृत विद्या निकेतन हाई स्कूल हल्दी पोखर के 60 छात्रों के एक समूह एवं चार शिक्षकों- निधि गुप्ता, कुमारी गीता, सूर्यमणि यादव और जॉय चौधरीs ने एनएमएल बर्मामाइंस का दौरा किया.
कार्यक्रम का मकसद स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के बीच संबंध स्थापित करना, विज्ञान की पढ़ाई को रोचक बनाना और एक आभासी मंच पर नवीन वैज्ञानिक सामग्री विकसित करने में छात्रों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना था.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसंधान के माहौल को उजागर करना और साथ ही साथ विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करना भी है. प्रयोगशाला का दौरा करने और कार्यकारी समूह के साथ बातचीत करने हेतु छात्र बहुत ही उत्साहित हो रहे थे.
धातु विज्ञान के क्षेत्र में लगा है एनएमएल
डॉ. पीएन मिश्रा, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, केआरआईटी प्रभाग, सीएसआईआर-एनएमएल ने स्वागत भाषण दिया. अपने संबोधन में उन्होंने एनएमएल को भारत के प्रमुख अनुसंधान संगठनों में से एक के रूप में पेश किया, जो सक्रिय रूप से खनिज, धातु, धातु विज्ञान और सामग्री विज्ञान के क्षेत्र में लगा है.
डॉ. मिश्रा ने आगे भारत में खनिज आधारित और संबंधित उद्योगों में एनएमएल के योगदान के बारे में चर्चा की. उन्होंने अनुसंधान परियोजनाओं और अनुसंधान एवं विकास प्रभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों के महत्व के बारे में संक्षेप में बताया.
दिन भर के कार्यक्रम में कुछ अनुसंधान प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं, केआरआईटी प्रभाग और सीएसआईआर-एनएमएल संग्रहालय और पुस्तकालय का दौरा शामिल था. स्टूडेन्ट्स एनएमएल द्वारा विकसित नवीनतम और पुरानी तकनीकों और उत्पादों को उजागर करने वाले बहुत सारे नमूनों और दीवार पर लगे पोस्टरों से सभी बहुत प्रभावित हुए.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।