उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में पहली बार वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 16 दिसंबर को किया जा रहा है. इसकी तैयारियां कालेज प्रशासन ने पूरी कर ली है.
इस महोत्सव के दौरान कॉलेज में कैंटीन व कालेज भवन का उद्घाटन किया जाएगा. महोत्सव में कोल्हान विवि के कुलपति प्रो. गंगाध्र पंडा मुख्य अतिथि होंगे. वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव इंप्लस डे मैग्नम-2022 का आयोजन व्यापक पैमाने पर करने की तैयारी है. महोत्सव के तहत विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है.
ये सभी प्रतियोगिताएं 15 दिसंबर को ही आयोजित की जाएंगी. इनमें जीतने वाले विद्यार्थियों को 16 दिसंबर को महोत्सव के दौरान कॉलेज के सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा.
उक्त जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी. प्रिंसिपल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गंगाधर पांडा उपस्थित रहेंगे. कॉलेज में पहली बार वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें मुख्य रुप से वाद विवाद, भाषण,पेंटिंग, रंगोली, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता शामिल हैं.
उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी झारखंड की लोक संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति देंगे. वहीं सरायकेला के कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान रूसा फंड से निर्मित कैंटिन एवं श्रीमती ए अब्राहम भवन का उद्घाटन कुलपति द्वारा किया जाएगा.
नैक में बेहतर ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिए कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी द्वारा संयुक्त रुप से प्रयास किया जा रहा है. कॉलेज में बिरसा मुंडा बॉटनिकल रोज गार्डन को विकसीत किया जा रहा है.
इस अवसर पर कला एवं संस्कृति सेल की संयोजक डॉ अंतरा कुमारी, चंदन कुमार, प्रभात कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।