उदितवाणी, जमशेदपुर: झामुमो नगर सचिव मंजीत सिंह उर्फ नंदू सरदार ने साकची थाना के पदाधिकारियों पर बदतमीजी करने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. रविवार दोपहर भारी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता साकची थाना पहुंचे और मामले को लेकर उचित कार्रवाई की मांग की. इस मामले में मंजीत ने साकची थाना प्रभारी से लिखित शिकायत भी की है.
शिकायत में मंजीत ने बताया कि शनिवार देर शाम वे किसी काम से साकची थाना गए थे. सिरिस्ता में उन्हें पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति से मुलाकात करनी थी. सिरिस्ता में वे हिरासत में लिए गए व्यक्ति को समझा ही रहे थे की तभी मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने बदतमीजी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और सिरिस्ता से बाहर जाने को कहा. जब उन्होंने पुलिस को अपना परिचय देते हुए अपनी गलती पूछी तो पदाधिकारियों ने विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया. मंजीत ने दोषियों को निलंबित करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।