उदितवाणी, जमशेदपुर: गोवा से आए विद्यार्थियों ने मंगलवार को राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) जमशेदपुर का भ्रमण किया. यह कार्यक्रम गोवा के छात्रों और शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया.
एक भारत श्रेष्ठ भारत छात्र विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत गोवा के छात्रों ने जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का दौरा किया. पचास छात्र और गोवा के चार शिक्षक ( मधुराज किरण नाइक, शिवानी गडकरी, वल्लभ बर्वे, अर्चना एस. हुडेकर) ने सीएसआईआर-एनएमएल का दौरा किया.
भ्रमण के दौरान छात्रों ने इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपिक तकनीक (स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप (एसईएम)), एक्स-रे डिफ्रैक्शन मशीन, क्रीप और अन्य यांत्रिक परीक्षण उपकरण, रोलिंग और फोर्जिंग तकनीक के बारे में जानकारी ली.
एसईएम इमेज में मिश्र धातु की सूक्ष्म स्तर की विशेषताओं के बारे में जानने हेतु छात्रों ने बहुत रुचि दिखलाई. वैज्ञानिकों ने छात्रों को समझाया कि सूक्ष्म संरचना कैसे मिश्र धातुओं के यांत्रिक गुणों को प्रभावित करती है. विद्यार्थियों ने एनएमएल के धातु निष्कर्षण और पुनर्चक्रण प्रभाग के शहरी अयस्क पुनर्चक्रण केंद्र का भी भ्रमण किया.
वैज्ञानिकों और प्रयोगशाला के कर्मचारियों ने ई-कचरे के पुनर्चक्रण का प्रदर्शन किया. ई-वेस्ट (पीसीबी मदरबोर्ड, लिथियम आयन बैटरी, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक कचरे) से सोना, चांदी, कोबाल्ट, पैलेडियम, प्लेटिनम, निकल और तांबे जैसी कीमती धातुओं के निष्कर्षण के बारे में जानने हेतु छात्र बहुत उत्साहित थे.
इसके अलावा, छात्रों ने सीएसआईआर एनएमएल के कई अन्य उपकरणों और सुविधाओं का दौरा किया,जिसमें वर्कशॉप, पुस्तकालय, संग्रहालय आदि शामिल हैं.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।