उदितवाणी, कांड्रा: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पूरे जिले भर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम आज सदर अस्पताल सरायकेला में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अलावे सिविल सर्जन सरायकेला और सदर अस्पताल के तमाम डॉक्टर, नर्स, एएनएम, सहायिका, सेविका, पैरा लीगल वालंटियर और आम लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। साथ ही वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। सिविल सर्जन, सरायकेला ने लोगों को एचआईवी के बारे में जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया।
साथ ही आज फाइलेरिया दिवस के अवसर पर भी दवा का वितरण और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के सचिव ने लोगों को एचआईवी के साथ सभी क्षेत्रों में सजग और जागरूक रहने का अनुरोध किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को विशेष रूप से आग्रह किया कि लोग सजग रहे सजगता ही सभी बीमारी और कुरीतियों से बचाव है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।