- शहर में आ जाएगा गेल का गैस पाइपलाईन, रसोई गैस मद में 40 प्रतिशत तक कम होगा खर्च
नए साल में सीएनजी ऑटो वालों को भी नहीं होगी परेशानी
उदित वाणी, जमशेदपुर : गेल (गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) द्वारा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से जमशेदपुर तक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम लगभग पुरा हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि नए साल में शहर में गेल इंडिया पाइपलाइन से गैस की सप्लाई शुरु कर देगा. शहरी क्षेत्र के घरों में पाइप लाइन से गैस की सप्लाई शुरु कर दी जाएगी. वर्तमान में कंपनी सडक़ के रास्ते रांची, बोकारो और दुर्गापुर से टैंकरों से सीएनजी मंगा रही है. सडक़ मार्ग में व्यवधान होने का कारण कई बार जमशेदपुर में सीएनजी की सप्लाई प्रभावित होती है. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा शहर में संचालित सीएनजी ऑटो चालकों को भुगतना पड़ता है. गेल इंडिया के द्वारा जमशेदपुर में बहुत तेजी से कॉलोनी और बड़े बड़े अपार्टमेंट में पीली पाइप लाइन बिछायी जा रही है. अब तक शहर के अंदर 135 किलोमीटर एमडीपी (मीडियम डेंसिटी पॉलिइथिलिन) पाइपलाइन बिछायी जा चुकी है. बताया जाता है कि सीएनजी (पीएनजी) की सप्लाई घरों के रसोई में होने से लगभग 40 प्रतिशत तक की बचत होगी. नए गेल ने वर्ष 2023 में जमशेदपुर में दो हजार पांच सौ नए घरों में पाइपलाइन से गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है.
जिले में आठ सीएनजी फ्यूल स्टेशन, तीन और बनेंगे
गेल इंडिया के द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले में आठ सीएनजी फ्यूल स्टेशन संचालित है. आने वाले समय में और तीन स्टेशन बनाने की योजना है. गेल इंडिया के महाप्रबंधक गौरी शंकर मिश्रा का कहना है कि जैसे-जैसे सीएनजी से चलने वाले वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी उसी अनुपात में सीएनजी स्टेशन स्थापित की जाएगी.
यहां है सीएनजी स्टेशन
बहरागोड़ा, घाटशिला, पटमदा, जुगसलाई फाटक के समीप, साकची में आरके जैन फ्यूल स्टेशन कालीमाटी रोड, एनएच 33 में हिलव्यू प्राइड फ्यूल, मानगो डिमना रोड में मां तारिणी फ्यूल स्टेशन.
नए साल में यहां भी मिलेगा सीएनजी
कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 5, कदमा अनिल सुर पथ (मरीन ड्राइव के समीप), मरीन ड्राइव में (एक्सएलआरआई के समीप).
शहर में स्थापित कंपनियों के अंदर भी होगी सीएनजी की सप्लाई
गेल इंडिया का अपना पाइपलाइन जमशेदपुर में आ जाने पर जल्द ही शहर के छोटी-बड़ी कंपनियों में भी सीएनजी की सप्लाई प्रारंभ कर दी जाएगी. गे इंडिया लिमिटेड का लक्ष्य जमशेदपुर एवं आस पास के क्षेत्र में संचालित सभी कंपनियों में सीएनजी की सप्लाई करना है. कुछ एक बड़ी कंपनियों के साथ गेल इंडिया की बातचीत चल रही है.
गेल इंडिया का अपना पाइपलाइन बिछाने का काम पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से जमशेदपुर के लिए किया जा रहा है यह अंतिम पड़ाव पर है हम उम्मीद कर रहे हैं कि नए साल में पाइपलाइन बिछाने का काम समाप्त हो जाएगा. इसके बाद कंपनी तेजी से घरों में गैस कनेक्शन देना शुरु करेगी साथ ही कभी कभी सीएनजी फ्यूल स्टेशन में भी होने वाली किल्लत को भी दूर कर लिया जाएगा
– गौरी शंकर मिश्रा, महाप्रबंधक
गेल इंडिया लिमिटेड, जमशेदपुर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।