उदितवाणी, कांड्रा: राजकीय मध्य विद्यालय, ऊपरबेडां गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत में “खेलो झारखण्ड “2022 के तत्वाधान में प्रखण्ड स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उपयोजन किया गया उद्घाटन मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार सिन्हा ( जिला शिक्षा पदाधिकारी सरायकेला-खरसावाँ) एवं विशिष्ट अतिथि श्री विकास चौधरी (सीएसआर नीलाचल आयरन एण्ड पावर लिमिटेड, रतनपुर कांड्रा) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9-12 के बालक एवं बालिकाओं का अलग-अलग अनेक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
मुख्य रूप से फुटबॉल, कबड़ी, जेवलिन थ्रो, गोला फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, 100 मी. दौड, 200 मी0, 400 मीट रिले दौड़, ४०० मी० प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे प्रखण्ड से लगभग 150 विद्यालयों के 1000 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अतिथियों एवं आगन्तुक शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए नीलाचल आयरन एण्ड पावर लिमिटेड, रतनपुर, काण्ड्रा के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई
कार्यक्रम में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, गम्हरियाश्री मती सुब्रतो महतो, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती रुक्मणी हांसदा, जुनियर इंजीनियर श्री श्रीकांत कवि, प्रशिक्षण प्रभारी श्री सिद्धेश्वर झा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती संख्या- प्रधान आदि उपस्थित थे । मंच संचालन श्री अजीत शोराई (शिक्षक) एवं श्री पंकज कुमार शिक्षक के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, सभी सी० आ० पी० शिक्षकगण, बी० आर० पी० बी० पी० ओ० एवं गम्हरिया स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक एवं नसे ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।