उदित वाणी, जमशेदपुर : जमशेदपुर के पूर्व सांसद स्व सुनील महतो की बहन कंचन महतो कदमा मरीन ड्राइव के समीप अपनी पुश्तैनी जमीन भू माफिया से बचाने की गुहार लगा रही है. बुधवार को इस संबंध में कंचन महतो ने डीसी व एसएसपी को पत्र सौंप कर मदद की गुहार लगायी है. पत्र में उन्होंने कहा कि कदमा थाना प्रभारी भू माफिया को संरक्षण दे रहे हैं शिकायत के बावजूद वे हमारे पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने वाले गोकुल प्रमाणिक पर कारवाई नहीं कर हे है गोकुल प्रमाणिक आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिला महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष उषा यादव के नेतृत्व में कंचन महतो एसएसपी एवं डीसी से मिली तथा अपनी शिकायत दर्ज करायी.
कंचन महतो पर हुआ हमला
कंचन महतो ने बताया कि 22 नवंबर को वह अपनी पुस्तैनी जमीन पर वैनर लगा रही थी. उसी दौरान गोकुल प्रमाणिक, उसका पुत्र यादव प्रमाणिक, अजय महतो एवं आठ-दस अन्य युवक वहां पहुंच गए. सभी गाली-गलौज करते हुए भाग जाने की धमकी देने लगे. यादव प्रमाणिक ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. जान जोखिम में देखकर कंचन महतो वहां से जान बचाकर भाग गई.
झामुमो से नहीं मिली मदद, कांग्रेस कंचन के साथ खड़ी
पूर्व सांसद स्व सुनील महतो की बहन को झामुमो पार्टी से किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है उन्होंने झामुमो के सभी बड़े नेतों से मदद की गुहार लगायी लेकिन किसी ने भी मदद का हाथ नहीं बढ़ाया. जबकि कांग्रेस पार्टी के नेता उनकी मदद को आगे आए.कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष उषा महतो व अन्य कांग्रेस के नेता उनकी मदद कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।