# नशे में वाहन चलाने पर लगेगा जुर्माना
# कई उपकरणों की होने जा रही खरीद
उदित वाणी, जमशेदपुर: अब टोल प्लाजा पर वाहन चालकों का बे्रथ टेस्ट होगा. अगर शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए तो जुर्माना के साथ साथ सजा भी हो सकती है.
एनएच 33 विशेष कर रांची-टाटा मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए झारखंड सरकार रोड सेफ्टी को लेकर काफी गंभीर है. राज्य के हाईवे पर निर्धारित सीमा से ज्यादा तेज गाड़ी चलाना वाहन चालकों को काफी महंगा पड़ेगा. तेज वाहन चलाने वाले चालकों से अगले टोल प्लाजा या अगली पुलिस चेक पोस्ट पर जुर्माना की वसूली की जाएगी.
2021- 22 के लिए रोड सेफ्टी के मद में 7 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. इसमें 417 ब्रेथ अल्कोहल एनालाइजर, 46 स्पीड लेजर गन, 190 बॉडी वॉर्न कैमरा सिस्टम खरीदने की योजना है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
परचेज प्रक्रिया 45 दिनों के भीतर पूरी कर लेने का आश्वासन हाईकोर्ट को परिवहन विभाग की ओर से दिया गया है. अब टोल प्लाजा में पुलिस रैंडम ब्रेथ टेस्ट कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कारवाई करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।