उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के समक्ष पार्किंग को लेकर हो रही समस्याओं से झारखंड प्रदेश टैक्सी यूनियन के सदस्य परेशान हैं.
मामला सामने आने के बाद आज झारखंड प्रदेश टेक्सी यूनियन मानगो के सचिव संजय विश्वकर्मा ने ट्वीट के माध्यम से रेलवे एसपी और डीआरएम को इस मामले की जानकारी दी. इसके साथ ही यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज रेलवे के निदेशक से मुलाकात की. रेलवे के निदेशक ने इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है.
इस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश टेक्सी यूनियन जमशेदपुर यूनिट के अध्यक्ष राजा सिंह पोद्दार, उपाध्यक्ष गौरव कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष जगन राव, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।