उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के खेल विभाग की ओर से पहली बार इंटर जेडीसी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट 11 और 12 नवंबर को मोहन आहूजा बैडमिंटन हॉल, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया.
इसमें 35 में से 32 जेडीसी इकाइयों ने भाग लिया. खेल विभाग द्वारा 2022 में जेडीसी स्पोर्टिंग गतिविधियों में यह तीसरी नई पहल है. फाइनल में एलडी थ्री टीएससीआर ने एलडी वन को 2-0 से हराया. टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.
इस अवसर पर सैक के सदस्य संजय पाण्डेय (यूसीएम, विभाष शुक्ला (यूसीएम), बंशीधर महतो (यूसीएम), धर्मेंद्र उपाध्याय, प्रदीप पाठक, अमरनाथ, निरंजन, ओपी शर्मा (यूसीएम) उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।