उदित वाणी, आदित्यपुर (का.प्र.): राज्य के मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन का कल दिन के 11 बजे सरायकेला-खरसावाँ जिला में आगमन हो रहा है. मुख्य मंत्री यहाँ भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में जिला स्तरीय आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शरीक होंगे.
इस दौरान मुख्य मंत्री 187 योजनाओं का शिलान्यास और 124 योजनाओं का उदघाटन करेंगे. साथ ही उनके द्वारा 63,856 ललाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जायेगा. मौके पर राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम एवं श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोक्ता विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे.
शिलान्यास-उदघाटन हेतु की गई है व्यापक तैयारी
सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में मुख्य मंत्री की मौजूदगी में कल होने वाले मेगा परिसंपत्ति वितरण एवं योजनाओं के शिलान्यास/उदघाटन को लेकर व्याप्क तैयारी की गई है. मेगा परिसंपत्ति वितरण के तहत सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को ऑन स्पॉट दिया जायेगा.
उपायुक्त/पुलिल अधीक्षक ने किया स्थल विजिट
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर देर शाम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द प्रकाश के द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल सहित खरसावाँ रोड में बनाए गए दो पॉर्किंग स्पॉट, काशी साहू कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया.
और अब-तक हुई तैयारियों का जायजा लिया. साथ हीं बची हुई तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त स्थलों पर पूरी तन्मयता के साथ ड्यूटी का निर्वाहन करने तथा जारी संयुक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया.
उन्होंने कहा कि चिह्नित लाभुक, जिन्हें योजनाओं का ऑन स्पॉट लाभ दिया जायेगा, उन्हें मुख्य मंच तक व्यवस्थित तरीके से लाने और निर्धारित स्थल पर बैठाना सुनिश्चित करने को कहा गया है. सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जवान को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.
यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निदेश
पुलिस अधीक्षक आनन्द प्रकाश ने सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम अवधि में यातायात नियमों के पालन एवं परिचालन को लेकर ड्यूटी पर दण्डाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को कई निदेश दिया.
साथ ही दण्डाधिकारी, पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारियों को आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करने का निदेश दिया. प्रशासनिक पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को बताया गया कि आमंत्रण पत्र हीं वीआईपी पास के रुप में मान्य है.
कार्यक्रम का रींतहवअण्जअ पर होगा लाइव प्रसारण
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रींतहवअण्जअ पर किया जायेगा. साथ ही जिला के अन्य संबंधित पंचायतों में आहूत होने वाले आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा.
आज 9 घँटे तक वर्जित रहेगा भारी वाहनों का आवागमन
कान्ड्रा टोल प्लॉजा से लेकर सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर कल 9 घंटे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा. सरायकेला शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु उक्त निर्णय लिया गया है.
इसके तहत कल प्रात: 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कान्ड्रा टोल प्लॉजा से लेकर सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।