उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटानगर आरपीएफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरपीएफ ने 2 लाख 10 हजार कीमत की 42 हजार एटीएम लॉटरी टिकटों के साथ जमशेदपुर के जुगसलाई के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गये दो लोगों में जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड निवासी अंबिका प्रसाद यादव और जुगसलाई गौरीशंकर रोड निवासी बसीर खान शामिल है. इस गिरोह में शामिल एक और व्यक्ति संदीप वारू उर्फ कानू फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि आरपीएफ की टीम टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और पांच पर जांच कर रही थी.
इसी बीच एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध पायी गयी. उससे जब पूछताछ किया गया तो उसने अपने आपको जुगसलाई निवासी अंबिका प्रसाद यादव उर्फ बंटी बताया.
उसके हाथ में प्लास्टिक था. उससे पूछा गया कि प्लास्टिक में क्या है तो उसने जानकारी नहीं दी. इसके बाद आरपीएफ ने उसकी तलाशी ली, जिसके बाद उसके पास से लॉटरी बरामद किया गया. इसके बाद उसके एक साथी और बसीर खान को आरपीएफ पोस्ट बुलाया गया तो वह आ गया. उसके बाद पुलिस ने उसको धर दबोचा.
इसके बाद एक और साथी को बुलाया गया, लेकिन वह नहीं पहुंचा, जिसको पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।