उदित वाणी, जमशेदपुर: टिमकेन वर्कर्स यूनियन ने कंपनी के कर्मचारी सुभाष झा को सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को भावभीनी विदाई दी. यूनियन के महामंत्री विजय यादव ने बुके, शॉल और ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया.
सुभाष झा कंपनी के हीट ट्रीटमेंट लैब में 29 साल 9 महीना सर्विस पूरा कर सेवानिवृत्त हुए. टिमकेन वर्कर्स यूनियन के महामंत्री विजय यादव ने सुभाष झा को रिटायरमेंट के बाद स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि कंपनी से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को कंपनी के विकास में उनके किए गए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है.
विदाई समारोह में यूनियन के महामंत्री विजय यादव के साथ रवींद्र प्रसाद, नागेंद्र गुप्ता, शुभाशीष प्रधान, पवन शर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, सुधीर कुमार राय, आरके वर्मा, कमलेश यादव समेत काफी संख्या में कमेटी मेंबर्स एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।