उदित वाणी, जमशेदपुर: एनआईटी जमशेदपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में पीएचडी डिफेंस सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें आईआईटी दिल्ली के एप्लाइड मैकेनिक्स विभाग के प्रमुख प्रो. संजीव सांघी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
इस अवसर पर डॉक्टरेट के उम्मीदवार नौशाद हसीन खान ने अपनी थीसिस को प्रस्तुत किया. उनका शोध क्षेत्र कांप्लेक्स फ्लुइड है. खाद्य प्रसंस्करण, कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में इस शोध से लाभ हो सकता है. उन्होंने हीट ट्रंसपोर्ट में नैनो मटेरियल के उपयोग की सरल विधि विकसित की है.
इस शोध की देखरेख प्रो. एमके पासवान और डॉ. एमए हसन ने की थी. विभागाध्यक्ष प्रो. संजय ने अतिथियों व श्रोताओं का अभिनंदन किया. प्रो. सांघी ने शोध कार्य की सराहना की. उन्होंने विभाग के संकाय सदस्यों और शोधार्थियों को संबोधित किया और प्रोत्साहित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।