उदित वाणी, जमशेदपुर : गालूडीह थाना क्षेत्र के पैरागुड़ी गांव में बुधवार को गोवर्धन पूजा के दिन एक घर में मातम छा गया. बताया जा रहा है कि उल्दा पंचायत के पुतरु गांव निवासी स्वर्गीय रजनी महतो के 50 वर्षीय पुत्र किशोरी मोहन महतो पैरागुड़ी गांव के पुराना तालाब में कमल फूल तोड़ने गए थे.
तालाब किनारे से फूल तोड़ते-तोड़ते अचानक गहरे पानी में चले गए और तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई. कुछ ग्रामीण उनके साथ तालाब में फूल तोड़ रहे थे लेकिन तालाब अधिक गहरा होने के कारण कोई उनको बचा नहीं पाया. इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक के घर में भारी कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि पुतरु गांव निवासी किशोरी मोहन महतो गोवर्धन पूजा के दिन सुबह करीब 6 बजे घर से निकले थे. जिसके बाद तालाब में कमल फूल तोड़ने के दौरान यह घटना घटी.
मृतक के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. बेटी की शादी हो चुकी है तथा बेटा रांची के आई एच एम कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने गालूडीह पुलिस को सूचित किया. पुलिस आकर शव को निकालने जुट गई. बता दें कि डूबने के बाद करीब तीन घंटे बीत जाने के बाद भी शव को तालाब से नहीं निकाला नहीं गया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।