उदित वाणी, जमशेदपुर: सोनारी एयरपोर्ट के समीप वाले जितने भी जी प्लस टू से अधिक ऊंचे भवन हैं, उनके ऊपर लाल बत्ती लगानी होगी. इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को अध्यक्षता में सोनारी एयरपोर्ट को ले कर बैठक आयोजित की गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया.
बैठक में कहा गया कि जी+2 से ज्यादा ऊंचे भवनों में सुरक्षा दृष्टिकोण से ऐसी लाल बत्ती लगानी होगी जो 24 घंटे कार्य करे. भवन मालिकों को लाल बत्ती लगा उसके फोटोग्राफ को अक्षेस कार्यालय में जमा करने को कहा गया है.
एविएशन पदाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के नियमों के अनुरूप विमान परिचालन हवाई क्षेत्र में सुरक्षा दृष्टिकोण से एक सीमित ऊंचाई तक भवन, टावर, मोबाइल टावर, चिमनी लगाने की अनुमति होती है एवं उस पर सुरक्षा दृष्टिकोण से लाल बत्ती को लगाना जरूरी होता है.
अकास्मिक समय में भी पायलट को विमान उड़ाने एवं उतारने में यह लाल बत्ती मददगार होती है. इसी परिपेक्ष्य में एविएशन पदाधिकारी के साथ टाटा स्टील, अक्षेस के अभियंता के साथ अन्य लोगों ने ऐसे भवनों का निरीक्षण भी किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।