टिकट की बिक्री शुरू
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोरोना के बाद इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच अपनी पूरी क्षमता के साथ 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं. इसे लेकर जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित बॉक्स ऑफिस से टिकट की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई.
जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11 अक्टूबर से होने वाले मुकाबले के टिकट 50 रूपए से लेकर 10 हजार में मिल रहे हैं. सोमवार को टिकट को लेकर काउंटर प्रशंसकों की जबर्दस्त भीड़ देखी गई.
कुछ मैच की तिथि में बदलाव
बदलाव एक-जमशेदपुर एफसी बनाम हैदराबाद एफसी का 12 नवंबर को खेला जाने वाला मैच अब 9 नवंबर को शाम 7:30 बजे जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जमशेदपुर में खेला जाएगा.
बदलाव दो- जमशेदपुर एफसी बनाम बेंगलुरु एफसी का जो मैच 21 जनवरी को खेला जाना था, अब 18 जनवरी 2023 को शाम 7:30 बजे जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जमशेदपुर में खेला जाएगा.
बदलाव तीन-ओडिशा एफसी बनाम जमशेदपुर एफसी का जो मैच पहले 25 फरवरी 2023 को खेला डाना था, अब 22 फरवरी 2023 को शाम 7:30 बजे कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर में खेला जाएगा.
जमशेदपुर एफसी के दिसंबर तक के मैच
तिथि किसके साथ
11 अक्टूबर 22 ओडिशा एफसी
22 अक्टूबर 22 मुंबई सिटी एफसी
30 अक्टूबर 22 नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी
3 नवम्बर 22 एफसी गोवा
9 नवम्बर 22 हैदराबाद एफसी
19 नवम्बर 22 चेन्नइन एफसी
27 नवम्बर 22 ईस्ट बंगाल
4 दिसंबर 22 केरल ब्लास्टर एफसी
8 दिसंबर 22 एटीके मोहन बगान
17 दिसंबर 22 बंगलुरू एफसी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।