उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के अंतिम वर्ष स्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए जूनियर विद्यार्थियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया. इसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज तथा विभागाध्यक्ष डॉ. एसएम यहिया इब्राहिम उपस्थित रहे.
उनके अलावा डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. बसुधरा राय, डॉ. एके दास, डॉ. एमएम नजरी, डॉ. साकेत कुमार तथा डॉ. मोहम्मद ईसा के अलावा विभिन्न विभागों के कई शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
सबसे पहले विभाग के सबसे बुजुर्ग प्राध्यापक एके दास ने विद्यार्थियों की सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में जहां एक तरफ प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज तथा विभागाध्यक्ष ने बच्चों को शुभकामनाएं दी वहीं, विदा होते हुए विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं तथा तीन वर्षों के महाविद्यालय में गुजारे हुए समय की सुंदर यादों को साझा किया.
इस अवसर पर सेमेस्टर 2 और सेमेस्टर 4 के विद्यार्थियों ने गीत नृत्य, स्किट, कविता पाठ तथा एक विशेष प्रकार के खेल पर आधारित एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम को आयोजित करने में शाजिया हाशमी, प्रियंका दास, रघुबीर टूडू, उरूज रजी, अमन एवं स्मृति दे का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन स्मृति दे ने किया तथा शाइस्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।