उदित वाणी,रांची: राज्य सरकार की कथित तुष्टिकरण की नीति व विधि व्यवस्था को लेकर प्रदेष भाजपा द्वारा जोरदार आंदोलन करेगी. वहीं भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी. पार्टी अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस अवसर पर दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी. सेवा पखवाड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा इस अवसर पर जिला, मंडल, शक्तिकेंद्र और बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित की जायंेगी. जिसमें स्वास्थ्य शिविर, रक्त दान, दिव्यांग जन के लिए कृत्रिम अंग वितरण, टीबी रोग से ग्रस्त लोगों के लिए दवाइयों की व्यवस्था व एक एक टीबी मरीज की पूरे वर्ष देखभाल की जिम्मेवारी, कोविड टीकाकरण का विस्तृत अभियान, वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पार्टी द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में फूड फेस्ट का भी आयोजित की जायेगी. जिसमें अलग अलग राज्यों के खानपान की प्रदर्शनी के साथ भोजन उत्सव कर भारत की एकात्मता का दर्शन कराया जायेगा. इसके साथ ही सभी जिलों में मोदी-20 संग्रहणीय पुस्तक का भी विमोचन किया जायेगा और पुस्तक के स्टाल भी लगाए जाएंगे. जिसे आम लोग पुस्तक को खरीद सके. वहीं जिलों में प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे. सभी जिलों के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम, खादी वस्त्रों की खरीदारी के लिए आम लोगों से आग्रह इत्यादि अभियान भी चलाया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पोस्टकार्ड में शुभकामना संदेश भेजकर उनके स्वस्थ व दीर्घ जीवन के लिए ईश्वर से कामना की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।