जेईई एडवांस के रैंक के आधार पर झारखंड में केवल आईएसएम धनबाद में होगा दाखिला
संजय प्रसाद
उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के विद्यार्थियों के सपने का रिजल्ट रविवार सुबह 10 बजे निकलने जा रहा है. दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा मानी जानी वाली जेईई एडवांस की परीक्षा के इस आयरन गेट को कितने स्टूडेंट्स तोड़ पाते हैं, इस दिन इसका पता चलेगा. यह रिजल्ट उन परीक्षार्थियों के लिए लिटमस टेस्ट होगा, जो आईआईटीयन बनने का ख्वाब सजो रखे हैं.
झारखंड के पांच हजार परीक्षार्थी
जेईई एडवांस में इस साल कुल 1.6 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए. यह परीक्षा पिछले 28 अगस्त को देश के 226 शहरों में 600 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. झारखंड में 5 हजार और जमशेदपुर में लगभग एक हजार स्टूडेन्ट्स शामिल हुए.
2022 में आईआईटी में सीटों की संख्या बढ़कर 16598 हुई
2022 में जोसा की ओर से जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार इस साल 23 आईआईटी में सीटों की संख्या बढ़कर 16598 हो गई है, जो पिछले साल 16232 थी.
2019 तक केवल 13 हजार सीटें थी, लेकिन दो साल से केन्द्र सरकार ने आईआईटी में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिए 20 फीसदी सीटें आरक्षित की है. इसके लिए लड़कियों के लिए केवल 1567 सीटें सृजित की गई हैं.
इस तरह लड़कियों के लिए 2017 के बाद आईआईटी में दाखिला लेना आसान होते गया है क्योंकि सरकार ने आईआईटी में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिए सुपरनौरी सीटों का सृजन किया है.
पहले कुल सीट की संख्या का 14 प्रतिशत संख्या लड़कियों के दाखिला को सुनिश्चित किया गया, अब इस साल 20 फीसदी लड़कियों के दाखिला करने का लक्ष्य है. जब लड़कियों को प्राथमिकता नहीं दी जाती तब आईआईटी में इनका प्रतिशत केवल 8 प्रतिशत था.
जेईई मेन-एडवांस के जरिए 114 संस्थानों में दाखिला, कुल सीटें-54477
संस्थान संख्या कुल सीट
1.आईआईटी 23 16598
2.एनआईटी 32 23994
3.ट्रिपल आईटी 26 7126
4.गर्वमेंट फंडेड संस्थान 33 6759
जोसा की काउंसलिंग का शिड्यूल
1.जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी 11 सितंबर (सुबह 10 बजे)
2.रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग शुरू 12 सितंबर (सुबह 10 बजे से), आर्किटेक्चर के उम्मीदवार 17 से फॉर्म भरेंगे. एप्टीट्यूड टेस्ट उत्तीर्ण करते हैं
3.विकल्पों के आधार पर मॉक सीट आवंटन एक -18 सितंबर
4.विकल्पों के आधार पर मॉक सीट आवंटन -2 का प्रदर्शन-20 सितंबर
च्वायस लॉकिंग 21 सितंबर
डेटा का वेरिफिकेशन 22 सितंबर
7.पहले चरण की सीटों का आबंटन 23 सितंबर
8.पहले राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग 23 से लेकर 26 सितंबर के बीच
9.पहले चरण के रिस्पांस की अंतिम तिथि 27 सितंबर
10.दूसरे चरण की सीटों का आबंटन 28 सितंबर
11.दूसरे चरण की ऑनलाइन रिपोर्टिंग 28 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच
12.दूसरे चरण के रिस्पांस की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर
13.तीसरे चरण की सीटों का आबंटन 3 अक्टूबर
14.ऑनलाइन रिपोर्टिंग 3 से लेकर 6 अक्टूबर के बीच
15.तीसरे चरण के रिस्पांस की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर
इन आईआईटी में होगा दाखिला
1.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय)
2.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई
3.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर
4.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे
5.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
6.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स)
7.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान धारवाड़
8.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर
9.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गोवा
10.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी
11.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद
12.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर
13.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जम्मू
14.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर
15.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर
16.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
17.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
18.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी
19.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पलक्कड़
20.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना
21.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की
22.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़
23.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुपति
इन संस्थानों में भी जेईई स्कोर के आधार पर होता है दाखिला
1.भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (IIPE), विशाखापत्तनम
2.भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बंगलौर
3.भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), भोपाल
4.भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), मोहाली
5.भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), कोलकाता
6.भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), पुणे
7.भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), तिरुवनंतपुरम
8.भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी), तिरुवनंतपुरम
9.राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी), रायबरेली
इन कोर्स में होता है दाखिला
डिग्री का नाम अवधि
1.बीटेक (प्रौद्योगिकी स्नातक) 4 वर्ष
2.बी.एस.(बैचलर ऑफ साइंस) 4 साल
3.बी.आर्क.(बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) 5 साल
4.ड्यूल डिग्री (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी) 5 साल
5. ड्यूल डिग्री (बैचलर ऑफ साइंस और मास्टर ऑफ साइंस) 5 साल
6. इंटीग्रेटेड एम.टेक. (प्रौद्योगिकी) 5 साल
7. इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ साइंस 5 वर्ष
ये भी जानें
1.जेईई एडवांस के रैंक के आधार पर आईआईटी में दाखिला होता है
2.जेईई मेन के रैंक आधार पर एनआईटी, ट्रिपलआईटी और गवर्मेट फंडेड संस्थानों में दाखिला होता है. झारखंड में जेईई एडवांस के जरिए आईएसएम धनबाद में जबकि जेईई मेन के जरिए बीआईटी मेसरा रांची, एनआईटी जमशेदपुर, ट्रिपलआईटी रांची और नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ एडवांस मैनुफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी रांची में दाखिला होता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।