कालेजों को दो शिफ्ट में कक्षाएं चलाने की छूट, सभी छात्रों का किया जाएगा नामांकन
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक दाखिले की रफ्तार इस बार धीमी है. अब तक गिनती के विद्यार्थियों का ही नामांकन कालेजों में हो सका है.
हालांकि आवेदनों की संख्या देखें तो इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले रिकार्ड आवेदन आए हैं, इनमें से 31 हजार आवेदनों को वैध पाया गया है. चुकीं आवेदन काफी अधिक आए हैं इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार पहले ही यूजी सीटों की कमी की समस्या का हल कर दिया है. कॉलेजों को छूट दे दी है कि सीट कम पड़ें तो वे विवि को प्रस्ताव देकर सीटें दुगनी तक कर सकते हैं.
इसका मतलब यह कि इस बार दाखिले में सीटों की कमी नहीं होने दी जाएगी. हालांकि, पिछले दो वर्षों के दौरान हुए दाखिले का ट्रेंड देखने पर पता चलता है कि निर्धारित सीटों पर ही अबतक छात्र एडस्ट होते आए हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के तमाम अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में आट्र्स, कामर्स व साइंस में यूजी में औसतन 20-22 हजार छात्र-छात्राओं की हर साल भर्ती होती रही है.
यूजी में सबसे अधिक छात्र-छात्राओं का दाखिला 2015-18 बैच में हुआ था. इस साल 25879 छात्र-छात्राओं ने यूजी में दाखिला लिया था. इसके बाद सबसे कम दाखिला कोरोना काल में वर्ष 2020 में हुआ. इस बार फिर से दाखिले की दौड़ शुरू कर दी गई है.
चांसलर पोर्टल के माध्यम से दाखिला लेने के लिए कॉलेजों को विषयवार मेधा सूची उपलब्ध करा दी गई है. इसी के आधार पर प्रदेश स्तरीय मेधा सूची से नामांकन किया जा रहा है.
कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा पीके पाणी के मुताबिक कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में सीटों की कमी नहीं होगी. आट्र्स, साइंस, कॉमर्स में यूजी में दाखिले के लिए निर्धारित सीट से अधिक छात्र हुए तो दो सीटों दुगनी करने का प्रस्ताव कॉलेजों को विवि को देना होगा. इसके आधार पर सीटें दुगनी कर दी जाएंगी
वर्षवार स्नातक में हुआ दाखिला
शैक्षणिक सत्र – आट्र्स – कॉमर्स – साइंस – कुल
2015-18- 15800 – 6601 – 3478 – 25879
2016 -19 – 17350 – 4844 – 2385 – 24579
2017 -20 – 14615 – 4566 – 2512 – 21693
2018 -21 – 13459 – 3789 – 2433 – 19681
2019 – 22 – 15871 – 4282 – 3126 – 23279
2020 – 23 – 11907 – 3531 – 2360 – 17798
2021-24 – 13657 – 3132 – 2054 – 18487
कोल्हान विश्वविद्यालय में योग एवं ध्यान पर व्याख्यान
गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम में ओडिशा से फकीर मोहन विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के छात्र शामिल हुए.
इसमें डॉ मनोज कुमार महापात्र ने छात्र जीवन में योग एवं ध्यान की आवश्यकता विषय पर व्याख्यान दिया. उन्होंने ध्यान का एक छोटा प्रयोग भी करवाया जिसमें करीब 200 छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाओं.
ने भाग लेकर बहुत ही शांति और आनंद अनुभव किया. उन्होंने ध्यान, योग एवं प्रतिदिन जीवन चर्या से संबंधित छात्र-छात्राओं का प्रश्न का भी उत्तर दिया. दूसरे विश्वविद्यालय से आए हुए शिक्षक तथा छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम की सराहना की. डॉ महापात्र इसी विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उडिय़ा भाषा एवं साहित्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।