झारखंड व बंगाल के 377 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में लिया हिस्सा
उदित वाणी, जमशेदपुर: संताल आदिवासियों की लिपि ओलचिकि को बढ़ावा देने के लिए झारखंड बंगाल व ओडिशा में ओलचिकि अध्ययन केंद्र चलाए जा रहे हैं. यह केंद्र टाटा स्टील की मदद से करनडीह जाहेरथान कमेटी की ओर से संचालित किए जा रहे हैं. इन अध्ययन केंद्रों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शनिवार को पत्रता परीक्षा हुई.
जाहेर थान कमिटी तथा गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू अकादमी, दिशोम जाहेर करनडीह के ओर से संताली शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज, करनडीह में किया गया. इस परीक्षा में कुल 377 परीक्षार्थी झारखण्ड तथा पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से सम्मिलित हुए थे.
ज्ञात हो कि जाहेर थान कमिटी तथा गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू अकाडेमी के ओर से पिछले 10 वर्षों से ओल चिकि एवं संताली भाषा अध्ययन केंद्रों का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है. अबतक कुल 979 अध्ययन केंद्रों द्वारा 70000 से भी ज्यादा लोगों को शिक्षित किया जा चुका है.
यह अध्ययन केन्द्र सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया जाता है. इस वर्ष 150 अध्ययन केंद्र संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है.
इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा.
जो भी सफल प्रतिभागी ओलचिकि एवं संताली भाषा अध्ययन केंद्रों का संचालन में अपना सेवा देना चाहेंगे उसे गुरु गोमके पं. रघुनाथ मुर्मू अकाडेमी तथा ट्राइबल कल्चरल सोसाईटी टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा आयोजित साक्षात्कार में भाग लेना होगा. साक्षात्कार में सफल होने पर उसे मानदेय के आधार पर शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है.
गुरु गोमके पं. रघुनाथ मुर्मू अकाडेमी जाहेर थान कमिटी का इकाई है तथा ट्राइबल कल्चरल सोसाईटी टाटा स्टील फाउंडेशन का सहयोगी संगठन है.
इस पात्रता परीक्षा कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संपन्न करने में रवींद्रनाथ मुर्मू, वीर प्रताप मुर्मू, बाबूराम सोरेन, महात्मा टुडू, डोमन टुडू, कुशा सोरेन, मिर्जा मुर्मू, सालखान मुर्मू, सारो हांसदा, देवगी मुर्मू , लखिया टुडू, मानकों हेम्ब्रोम, बुढ़ान माझी, पीताम्बर माझी, भुरका बायर बेसरा, दशरथ हांसदा, फागुराम टुडू, नयन मुर्मू, विश्वनाथ हेम्ब्रोम, लेदेम मार्डी, लूसी टुडू, रतन मार्डी, कुशाल चन्द्र मुर्मू, कमललोचन मार्डी आदि सम्मिलित थे.
5वें चरण की विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आज
विश्वविद्यालयों मं यूजी के अलग-अलग कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) 2022 के पांचवे चरण का आयोजन 21 अगस्त, रविवार को किया जाएगा.
इसके लिए एनटीए की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सीयूईटी फेज-5 की परीक्षा 23 अगस्त को समाप्त हो जाएगी. सीयूईटी के पांचवे चरण में करीब 2.01 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
इससे पहले के चरणों की परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने तकनीकी खामियों के चलते परीक्षा नहीं दे पाए थे उनके लिए 6वें चरण में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 6वें चरण की परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 30 अगस्त 2022 तक किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।