स्थापना दिवस समारोह में न बुलाने का किया विरोध
जमशेदपुर से रोज शिक्षकों व कर्मचारियों को ले जाने वाली विवि की बस को रोक कर किया प्रदर्शन
उदित वाणी, जमशेदपुर: आजसू छात्र संघ ने गुरुवार को ग्रेजुएट कॉलेज से जाने वाले कोल्हान यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों से भरी बस को रोक कर प्रदर्शन किया. छात्रों ने यह विरोध पिछले दिनों हुए विश्वविद्यालय के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जमशेदपुर के छात्र नेताओं को आमंत्रण नहीं दिए जाने के विरोध में किया.
छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें समारोह में आमंत्रित नहीं किया जाना छात्र संगठनों का अपमान है. कहा कि सिर्फ चाईबासा के दो छात्र नेताओं को बुला लेने से ही विवि अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकता. इस दौरान विवि के कुलपति प्रो. डॉ. गंगाधर पंडा व कुलसचिव जयंत शेखर के किलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
वहीं इस दौरान छात्र नेताओं ने प्रदर्शन के पीछे की वजह 2018 के बाद से यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रसंघ चुनाव आयोजित न करवाना बताया है. विश्वविद्यालय जाने के लिए ग्रेजुएट कॉलेज से एक बस सभी कर्मचारियों को लेकर निकलती है.
इसे रोकने के लिए आजसू छात्र संघ सुबह सात बजे से ही कॉलेज में मौजूद थे. सभी कर्मचारियों को लेकर 8:45 बजे जब बस निकलने लगी, तब छात्रों ने बस के सामने बैठकर बस के जाने का विरोध किया.
प्रदर्शन के करीब एक घंटे के बाद पुलिस के हस्तक्षेप करने पर बस यूनिवर्सिटी रवाना की गई. पूरे विरोध प्रदर्शन पर आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि एक लंबे समय से यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव नहीं करवाया गया है.
इस मामले पर जब-जब हमने रजिस्ट्रार से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि हम भूल गए थे. इसलिए इस प्रदर्शन के माध्यम से हम यूनिवर्सिटी को याद दिलाना चाहते हैं कि छात्रसंघ का चुनाव आयोजित करवाना उनकी जिम्मेदारी है.
इस जिम्मेदारी से यूनिवर्सिटी पीछे नहीं भाग सकती है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आंदोलन से वह यूनिवर्सिटी को बार-बार याद दिलाते रहेंगे. वहीं, हेमंत पाठक ने तमाम छात्र संगठनों को एकजुट होकर पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है.
लॉ कॉलेज को अलग यूनिट का दर्जा देने की मांग
कोल्हान का एकमात्र सरकारी विधि महाविद्यालय जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को अलग यूनिट करने की मांग को लेकर कोल्हान विश्विविद्यालय के कुलसचिव को सत्र 19-22 विद्यार्थियों ने मांग पत्र सौंपा.
विद्यार्थियों ने मांग पत्र के माध्यम से कुलसचिव को बताया कि यह कॉलेज सबसे पुराना और एकमात्र सरकारी लॉ कॉलेज है. ये पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में अवस्थित है और जनजातीय बहुल क्षेत्र में है.
कॉलेज की दशा दिन पर दिन खराब होती जा रही है. कॉलेज में शिक्षकों की कमी से सिलेबस पूरा नहीं हो पाता है. क्लास रूम की कमा है वहीं किताबें भी नहीं है. अभी तक एलएलएम की शिक्षा शुरु नही हो रही है.
साफ सफाई के कर्मचारी नही होने के कारण कई समस्या उत्पन्न हो रही है. छात्रों ने माँग किया है कि कोल्हान विश्वविद्यालय इस आधार पर इस विधि महाविद्यालय के लिए विशेष प्रतिनिधि चुनकर मानव संसाधन विभाग झारखंड सरकार से इसके अलग यूनिट के मान्यता के लिए समुचित प्रयास करे. विद्यार्थियों में अमर तिवारी, सुजाता, निरंजन, अशोक, विजय, रोहित, एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।