उदित वाणी, जमशेदपुर: तारापोर स्कूल ने बुधवार को एएसआईएससी सीनियर डिक्लेमेशन प्रतियोगिता की मेजबानी की. इस आयोजन में जमशेदपुर क्षेत्र के सोलह सीआईएससीई स्कूलों ने भाग लिया. इसमें हिल टॉप स्कूल की नंदिनी धर को सेकेंड रनर अप घोषित किया गया. लिटिल फ्लावर स्कूल के रोहित वर्मा ने प्रथम उपविजेता का स्थान हासिल किया.
प्रतियोगिता के विजेता कार्मेल जूनियर कॉलेज के स्मिजॉय सरकार रहे. प्रतियोगिता को करीम सिटी कॉलेज में मास कम्यूनिकेशन विभाग की एचओडी डॉ. नेहा तिवारी ने जज किया. उन्होंने इंडिया टुडे पत्रिका के साथ भी काम किया है. डॉ तिवारी एक उत्साही पाठक, लेखक, समालोचक और फिल्म निर्माता हैं. वह ऑल इंडिया रेडियो, अखबारों और वेबसाइटों के लिए लिखती हैं.
उन्हें भारत सरकार के 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में जूरी सदस्य के रूप में भी नामित किया गया है.
इस आयोजन की दूसरी जज मिताली चोपड़ा थीं. उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली विश्वविद्यालय से औद्योगिक मनोविज्ञान में विशेषज्ञता के साथ मनोविज्ञान ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की है.
तीसरी जज शीला साईराम थीं, जो सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट की पूर्व छात्रा हैं. उन्हें पढ़ाने का शौक रहा है और वह अपनी पसंद से शिक्षिका बन गई. उन्होंने चर्च स्कूल बेल्डीह में एक वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षक के रूप में 16 वर्षों तक काम किया है और फिर कार्मेल जूनियर कॉलेज में 2 साल तक उनका उद्देश्य हमेशा अपने छात्रों के लिए अंग्रेजी को आसान और दिलचस्प बनाना रहा है.
ईवेंट काफी सफल रहा था. श्रोताओं ने उन सभी वक्ताओं की सराहना की जिन्होंने शांति और आत्मविश्वास के साथ वाक्पटुता से बात की. सभी वक्ताओं को स्पष्टता, उच्चारण, इंटोनेशन और पॉइज़ फ्लुएंसी और समग्र प्रभाव पर आंका गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।