आज बारिश होने की संभावना, जिले के किसानों के लिए पर्याप्त नहीं अबतक की बारिश
उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड में मानसून आए दो महीने बीत चुके हैं, पर जिस तरह की बारिश होनी चाहिए थी वो अभी तक देखने को नही मिली है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 24 जिलों में से अभी तक सिर्फ 2 जिलों (पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूमि में समान्य बारिश दर्ज की गई है. बावजूद मौसम का मिजाज जमशेदपुर में भी गरम है.
जमशेदपुर में बीते कुछ दिनों से वर्षा नहीं होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो 25 जुलाई को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य तापमान से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम था. लेकिन अगले 26 जुलाई को तापमान बढ़कर 34.1 डिग्री सेल्सियस हो गया.
27 जुलाई को 0.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 28 जुलाई को पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा तापमान (35.8 डिग्री सेल्सियस) रिकार्ड किया गया. इस बीच मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 03 अगस्त तक राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना है. राज्य में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
अथवा राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. जमशेदपुर में दो अगस्त को झारखंड के कुछ इलाकों में अच्छी बरसात का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने झारखंड के पूर्वी सिंहभूम समेत उत्तर-पूर्वी जिले देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज इलाकों में दो अगस्त को भारी बारिश और वज्रपात होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. जमशेदपुर की बात करें तो यहां बीते एक सप्ताह में मात्र 23 मिलीमीटर ही वर्षा रिकार्ड की गई. वर्षा नहीं होने से जहां किसान चिंतित हैं.
एक बार फिर मानसून सक्रिय होने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार झारखंड में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की संभावना बढ़ गई हैं. मानसून के शुरुआती दिनों में अच्छी वर्षा हुई थी. बाद में कुछ दिनों के लिए वर्षा का दौर टल गया था. जुलाई के माध्य में दूसरी बार मानसून सक्रिय हुआ था. इसके एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना है.
वर्तमान में मानसून ट्रफ राज्य के डालटेनगंज एवं नार्दन क्षेत्र में प्रभावी है. जिसके कारण उत्तर-पूर्वी भाग (संथाल क्षेत्र) जो बंगाल से सटे हुए हैं, वहां अच्छी वर्षा देखने को मिल सकती है. अभी तक झारखंड में 234.4 मिलीमीटर औसत एवं 467.4 मिलीमीटर सामान्य वर्षापात हुआ है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।