उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत के कोने कोने से आ रही आवाज है, कारगिल के जवानों तुम पर भारत को है नाज़ है’ कुछ ऐसी ही ओजस्वी कविताओं व नारों से रविवार को रिक्रिएशन सभागार गूंज उठा. मौका था विजय दिवस यानी कारगिल के जवानों के सम्मान का.
कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के बैनर तले कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्तों का जोश देखते ही बन रहा था. शहर के विभिन्न कोने से सभी देशभक्त बारीडीह स्थित रिक्रिएशन क्लब सभागार में एकत्रित हुए. इसके बाद कारगिल के 579 वीर शहीदों, युद्धवीरों और उनके माता-पिता को नमन किया गया.
परिषद के महामंत्री अनिल सिन्हा ने कहा कि नापाक इरादों से लड़े गए युद्ध का हश्र कभी पाक नहीं हो सकता. इस बात को पाकिस्तान और उसकी सेना बखूबी समझ गई होगी. इस अवसर पर परिषद ने सैनिकों के सम्मान की लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर अनुज अग्रवाल ने सभी को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए, वीर शहीदों को नमन किया.
इनका हुआ सम्मान
अतिथियों द्वारा कारगिल युद्ध वीर हवलदार मानिक वर्धा, हवलदार रजनीश कुमार सिंह, हवलदार अजय कुमार सिंह, अमरेन्द्र शर्मा, एस के सिंह, वीर नारी सुनीता देवी, दुर्गावती देवी एवं वीर माता जगमाया देवी को सम्मानित किया गया.
इन संगठनों का मिला सहयोग
कार्यक्रम में राष्ट्र चेतना, अभ्युदय, नरेश मोहन स्मृति संस्थान, क्रीड़ा भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सैन्य महाशक्ति, विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य का सहयोग मिला.
ये हुए शामिल
कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष तापस मजूमदार, महामंत्री अनिल सिन्हा एवं प्रमुख सदस्य अवधेश कुमार, सिद्धनाथ सिंह, उमेश सिंह, धनंजय निर्दोष, दीपक शर्मा, राजीव सिंह, संतोष कुमार सिंह, सी के सिंह, एस के सिंह, वरुण कुमार, उमेश शर्मा, राजेश कु सिंह, विनय यादव, अमोद, धनेश्वर बारीक, अमरनाथ ढोके, केशव कुमार वर्मा, सुशील श्रीवास्तव, नवीन कुमार, सुखविंदर सिंह, हिरेश कुमार, मंजीत सिंह, बिरजू कुमार, दया भूषण, कुंदन सिंह, विजय कुमार, योगेश, शैलेंद्र प्रसाद, रजनीश कुमार सिंह, विनेश प्रसाद, बिमल ओझा, डी एन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।