उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विवि में नए सत्र में नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है. इसलिए यूजी दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने से पहले नई शिक्षा नीति के मुताबिक विषयों व कॉलेजों के सीट मैट्रिक्स का निर्धारण किया जा रहा है. इन सबके बीच बुधवार को यूजी में 21 जुलाई से शुरू होने जा रहे यूजी दाखिले की प्रक्रिया की घोषणा कोल्हान विवि की ओर से कर दी गई.
इस बार नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद यूजी में विद्यार्थियों को नए पैटर्न के अनुसार, तीन विषयों में से अपने संकाय से दो मुख्य विषयों का चुनाव करने का मौका मिलेगा और तीसरा मुख्य विषय अपने या किसी दूसरे संकाय से लेने की छूट होगी. इस पैटर्न पर विद्यार्थियों के लिए यूजी में दाखिले के लिए चांसलर पोर्टल पर 21 जुलाई से ही आवेदन किया जा सकेगा.
बुधवार को विश्वविद्यालय की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई. इसके मुताबिक विश्वविद्यालय के 20 अंगीभूत व 27 संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया 21 जुलाई से ही शुरू होने जा रही है. चांसलर पोर्टल पर 21 जुलाई से ही ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव हो जाएगा. विद्यार्थी 21 जुलाई से 10 अगस्तक तक इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 16 अगस्त को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट को विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के साथ संबंधित कॉलेजों की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे. इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर 16 अगस्त से 25 अगस्त तक दाखिला लिया जाएगा.
26 अगस्त को द्वितीय मेधा सूची जारी की जाएगी. इस मेधा सूची से उपलब्ध रिक्त सीटों के आधार पर 26 अगस्त से 29 अगस्त तक दाखिला लिया जा सकेगा. इसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी की जाएगी. इस लिस्ट से 30 अगस्त से दो सितंबर तक नामांकन लिए जाएंगे. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और तीन सितंबर से नए सत्र की कक्षाएं कॉलेजों में शुरू कर दी जाएंगी.
ऑनलाइन आवेदन के लिए विद्यार्थियों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही कटवाना होगा.
बताते चलें कि इस बार यूजी में दाखिला होने के बाद विद्यार्थी एक से अधिक सब्जेक्ट की पढ़ाई कर सकेगा. साइंस का विद्यार्थी चाहे तो आट्र्स या वाणिज्य विषय की पढ़ाई भी कर सकेगा.
पहले और दूसरे साल में सब्जेक्ट बदलने का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा. गौरतलब हो कि इस बार यूजी प्रथम वर्ष के छात्रों का दाखिला नई शिक्षा नीति के तहत होना है, इसलिए विषय चयन से लेकर एकेडमिक क्रेडिट सिस्टम को लेकर ग्रेडिंग करने के तौर तरीकों को लेकर उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर अगले एक-दो दिनों में केयू को विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त होना है.
इस विस्तृत निर्देश में विषयों के चयन व सीटों की उपलब्धता व दाखिले के बाद परीक्षा पैटर्न व एकेडेमिक क्रेडिट स्कोर को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन दिए जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।