डीडीसी ने स्वास्थ्य समिति की बैठक की समीक्षा की
उदित वाणी, जमशेदपुर: डीडीसी प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें फ्रंटटलाइन वर्कर के प्रीकॉशन डोज लेने में 42 प्रतिशत और हेल्थ केयर वर्कर 58 प्रतिशत की उपलब्धि पर डीडीसी ने नाराजगी जाहिर की और इसमें शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिया.
डीडीसी ने कहा कि सभी एमओआईसी कार्ययोजना बनाते हुए काम करें. जो वैक्सीन लेने में आनाकानी कर रहे हैं, उनके बारे में सूचित करें. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. ऐसे में फ्रंटलाइन व हेल्थ केयर वर्कर जल्द से जल्द प्रीकॉशन डोज लेना सुनिश्चित करें. जिले के सभी हेल्थ वर्कर सेफ्टी के सथ कोरोना वैक्सीन लेकर ही फील्ड में निकलना सुनिश्चित करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।